तेज आंधी में गिरी पेड़ की टहनी, घर क्षतिग्रस्त

महेशपुर. महेशपुर-शहरग्राम मुख्य पथ पर बाबूपुर गांव के पास गुरुवार को आई तेज आंधी के कारण एक पेड़ की सूखी टहनी टूटकर गिर गयी. टहनी भवानी दासी के घर पर जा गिरी, जिससे उनका मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 10, 2025 5:49 PM

महेशपुर. महेशपुर-शहरग्राम मुख्य पथ पर बाबूपुर गांव के पास गुरुवार को आई तेज आंधी के कारण एक पेड़ की सूखी टहनी टूटकर गिर गयी. टहनी भवानी दासी के घर पर जा गिरी, जिससे उनका मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. टहनी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर गिरने के कारण मुख्य पथ पर करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से टहनी को हटवाया, तब जाकर यातायात बहाल हो सकी. पीड़ित भवानी दासी ने प्रशासन से घर की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है