हज यात्रा पर जाने वालों को दी गयी ट्रेनिंग

पाकुड़ शहर के बापू पुस्तकालय में हज प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हज के लिए जाने वाले 49 हज यात्री शामिल हुए.

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 5:44 PM

पाकुड़. शहर के बापू पुस्तकालय में हज प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हज के लिए जाने वाले 49 हज यात्री शामिल हुए. हज प्रशिक्षक द्वारा उन्हें हज को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गयी. इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह राज्य हज समिति के को-ऑर्डिनेटर हाजी इकरारुल हसन आलम ने कहा कि हज एक कठिन इबादत है, जिसकी तैयारियां हज कमेटी ऑफ इंडिया नवंबर माह से ही शुरू कर चुकी है. उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को तीसरी किस्त की राशि जमा करने के लिए 27 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित है. हाजी हसन आलम ने बताया कि झारखंड के हज यात्रियों की उड़ान कोलकाता एयरपोर्ट से होगी. इसके लिए फ्लाइट शिड्यूल आना बाकी है. मई के प्रथम सप्ताह से हज की उड़ान शुरू होने की संभावना है. हज कमेटी के प्रशिक्षक हाजी यूसुफ आलम व मो असगर अली ने हज यात्रियों को हज के तरीके को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर सभी हज यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा एवं अन्य सामग्री दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version