विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

बिहार राज्य की तर्ज पर मतदाता सूची में निबंधित सभी मतदाताओं का सत्यापन गणना प्रपत्र के माध्यम से किया जाएगा. मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा.

By SANU KUMAR DUTTA | July 11, 2025 5:06 PM

महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. शुभारंभ बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कुमार सिन्हा ने किया. निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. मंडल ने बताया कि बिहार राज्य की तर्ज पर मतदाता सूची में निबंधित सभी मतदाताओं का सत्यापन गणना प्रपत्र के माध्यम से किया जाएगा. मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा. ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में संबंधित मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची से काट दिया जाएगा. बताया गया कि इसके बाद भी दावा आपत्ति अवधि के दौरान मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार आर्य सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है