कचरा इधर-उधर फेंकने पर लगेगा 100 रुपये जुर्माना

महेशपुर. शहरग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जल सहिया रुक्मिणी देवीन ने की.

By SANU KUMAR DUTTA | July 24, 2025 5:52 PM

महेशपुर. शहरग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जल सहिया रुक्मिणी देवीन ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण दो अंतर्गत कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक घरों में सूखा कचरा अलग और गीला कचरा अलग के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करना है. प्लास्टिक कचरा के लिए प्रत्येक घरों के पास प्लास्टिक आदि इधर-उधर न फेंककर इसे बोरी में जमा करेंगे, उसे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में भेजा जाएगा. कोई भी कचरा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे, यदि फेंकते हुए पाएंगे तो 100 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर शहरग्राम मुखिया सुजाता हेंब्रम सहित गणमान्य लोग व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है