चोरों ने बाइक से उड़ाये 1.20 लाख, घटना सीसीटीवी में कैद
महेशपुर. आंबेडकर चौक स्थित श्यामा मिष्ठान भंडार के समीप बुधवार को अज्ञात चोर बाइक के हैंडल पर रखे थैले से 1 लाख 20 हजार की चोरी कर फरार हो गये.
महेशपुर. आंबेडकर चौक स्थित श्यामा मिष्ठान भंडार के समीप बुधवार को अज्ञात चोरों ने बाइक के हैंडल में रखे थैले से 1 लाख 20 हजार की चोरी कर फरार हो गया. इस बाबत पीड़ित महेशपुर- असकंधा गांव निवासी राहुल भगत ने बताया कि वे महेशपुर स्टेट बैंक शाखा से 1 लाख 20 हजार निकासी कर एक ही थैले में नकद समेत बैंक पासबुक व चेक को बाइक के हैंडल में रखा था. इसके बाद स्टेट बैंक से महेशपुर- आंबेडकर चौक श्यामा मिष्ठान भंडार के सामने बाइक खड़ी कर दुकान से मिठाई लेने लगे, जैसे ही मिठाई लेकर गाड़ी के समीप गये तो देखा कि पैसों से भरा थैला बाइक से गायब है. उन्होंने महेशपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. महेशपुर थाने के एएसआइ अमित कुमार मामले को लेकर श्यामा मिष्ठान भंडार व स्टेट बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
