कोबरा सांप और उसके 42 अंडे मिलने से मचा हड़कंप

महेशपुर. घनश्यामपुर गांव निवासी केताबुल शेख के घर से 42 सपोलों के निकलने से गांव में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 5:08 PM

महेशपुर. प्रखंड के घनश्यामपुर गांव निवासी केताबुल शेख के घर से 42 सपोलों के निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर गांव निवासी केताबुल शेख के घर के आंगन के कोने में पुआल पर एक कोबरा सांप देखा गया और सांप का 42 अंडा देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया. घर वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जहां वन विभाग के रेस्क्यू टीम के सदस्य आसराफुल शेख घनश्यामपुर गांव पहुंचकर सांप के सभी 42 अंडों और उनमें से निकले सपोलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है