सियालपहाड़ी गांव में दो ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल की चोरी
महेशपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोरों ने एक ही रात में सियालपहाड़ी गांव में वारदात अंजाम दिया है.
महेशपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोरों ने एक ही रात में सियालपहाड़ी गांव में वारदात अंजाम दिया है. दो ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल की चोरी कर ली है. मामले को लेकर बाबूदाहा पंचायत के मुखिया साइमन हेंब्रम, महेश्वर हेंब्रम, मानु मुर्मू, मंगल मुर्मू, देवीधन मुर्मू, श्रीनाथ हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम, चपरा मरांडी, अमीन हेंब्रम, मदन टुडू, मोतीलाल मुर्मू, रैली हेंब्रम आदि ने बताया कि पिछले कई माह पहले इसी पंचायत के सिंघना गांव में एक ही रात में तीन ट्रांसफार्मर की चोरी हुई थी. फिर 26 जून की रात को भी सियालपहाड़ी गांव के प्रधान टोला और जामुन टोला में अज्ञात चोरों ने लगे ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन और महेशपुर विधायक से सियालपहाड़ी गांव में दो ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग की है. ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल चोरी होने के बाद गांव में अंधेरा छाया हुआ है. कहा कि इस घटना को लेकर महेशपुर बिजली विभाग को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
