राज्यस्तरीय टीम ने पाकुड़िया सीएचसी का किया मूल्यांकन

पाकुड़िया. भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी पाकुड़िया का शनिवार को राज्यस्तरीय दो सदस्य टीम ने मूल्यांकन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | May 10, 2025 5:05 PM

पाकुड़िया. भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी पाकुड़िया का शनिवार को राज्यस्तरीय दो सदस्य टीम ने मूल्यांकन किया. टीम ने सीएचसी में प्रयोगशाला, दवा भंडार कक्ष, ओपीडी, डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर, प्रतीक्षा स्थल और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) रूम आदि का निरीक्षण किया. मूल्यांकन टीम में फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका के मैनेजर सुदीप किस्कू और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार सिन्हा शामिल थे. बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देना है. कायाकल्प योजना के तहत उन सीएचसी की पहचान की जाती है जो स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. इसके माध्यम से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जाता है. बताया कि मूल्यांकन के उपरांत तैयार रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत, डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, बीपीएम प्रभात दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है