पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधाओं का हो ख्याल

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसका अध्यक्ष बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया। सीओ औसाफ़ अहमद खां, थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने शांति बनाए रखने और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखने की बात कही। पूजा समिति ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने CCTV कैमरा लगाने, बैज वितरण और सदस्य सूची जमा करने के निर्देश दिए। कोल कंपनी डीबीएल को साफ-सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित करने को कहा गया। पूजा समिति के अध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल थे, ताकि दुर्गापूजा सुचारू और शांतिपूर्ण हो सके।

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2025 7:27 PM

संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना परिसर में दुर्गापूजा आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. सीओ औसाफ़ अहमद खां व थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा भी मौजूद थे. अधिकारियों ने शांतिपूर्ण दुर्गापूजा मनाने की अपील की और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखने की बात कही. पूजा समिति के सदस्यों दशरथ भगत, सरोज मंडल, संजय रजक ने कार्यक्रम की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने अमड़ापाड़ा, बासमती व डुमरचिर में दुर्गापूजा आयोजन की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरा लगाने, बैज लगाने और समिति सदस्यों की सूची जमा करने का निर्देश दिया. कोल कंपनी डीबीएल को साफ-सफाई, पेयजल व स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसआई पप्पू कुमार, बिजली विभाग के जेई बिंजु विष्णु पूर्ति, डॉ. प्रमोद कुमार, मुखिया गयालाल देहरी, विजय भगत, मो. शौकत अली, मो. एकलाख, बासमती पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज मंडल, डुमरचिर पूजा समिति के अध्यक्ष टिंकू प्रसाद भगत सहित कोल कंपनी डीबीएल के रोड इंचार्ज विनोद सिंह, निखिल कुमार, राज आनंद, रितेश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है