पूजन-हवन के साथ नये शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

हिरणपुर. सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | April 3, 2025 5:12 PM

हिरणपुर. सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सरस्वती माता एवं भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गयी. इसके पश्चात पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती ने विधि विधान से हवन कराया. हवन मे शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्रा शामिल हुए. प्रधानाचार्य बापिन कुमार दास ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का शुभारंभ किया जाता है. हवन पूजन से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है