विधायक ने दो लाभुकों को अबुआ आवास में कराया गृह प्रवेश
पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत के माया साहू एवं खाक्सा पंचायत के सरसाबांध में सावित्री देवी को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया.
पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत के माया साहू एवं खाक्सा पंचायत के सरसाबांध में सावित्री देवी को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कराया. विधायक ने उन्हें घर की चाभी भी सौंपा. इस दौरान विधायक ने आवासों की गुणवत्ता की जांच भी की. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से गरीबों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए पक्का घर प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास मिल सके. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने जानकारी दी कि प्रखंड में कुल 220 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है. सभी घरों का निर्माण मानक के अनुरूप और पारदर्शिता के साथ किया गया है. मौके पर केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, मुखिया अनिता सोरेन, ब्रेन्तियुस हेम्ब्रम, मंजर आलम, छोटू भगत, हिरदयानंद भगत, एइ रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
