पाकुड़ में पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस, बढ़ी धूप की तपिश

पाकुड़ नगर. जिले में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को सूर्य की किरणें सीधे धरती पर आग बरसाती महसूस हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | April 23, 2025 5:36 PM

पाकुड़ नगर. जिले में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को सूर्य की किरणें सीधे धरती पर आग बरसाती महसूस हुई. दिनभर लू जैसी स्थिति बनी रही, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. पिछले वर्ष अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस था. यानी इस बार अधिकतम तापमान में सात डिग्री की वृद्धि और न्यूनतम में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तेज गर्मी के कारण शहर की सड़कों पर दिन के समय सन्नाटा छाया रहा. दोपहर के वक्त अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे. बाजारों में भी ग्राहक कम दिखाई दिए. शाम के पांच बजे भी तापमान में गिरावट का एहसास नहीं हुआ. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार की गिरावट की आशंका दर्ज नहीं है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं शनिवार को तापमान में बढ़त्तरी की संभावना जताई गई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. चिकित्सकों ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को धूप से बचने और अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. लोगों को खुद को हाइड्रेट रखने, हल्के कपड़े पहनने और धूप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है