पाकुड़ में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक
पाकुड़ में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला कांग्रेस भवन में वार्ड अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सांसद अब्दुल खालेक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह मौजूद थे। उन्होंने संगठन मजबूती और नए जिला अध्यक्ष चयन पर चर्चा की। अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में पार्टी को मजबूत बनाना है। पाकुड़ के विभिन्न प्रखंडों, जैसे अमड़ापाड़ा, में भी जनता से सुझाव लेकर बैठकें की जा रही हैं। वार्ड अध्यक्षों के साथ भी संगठन मजबूती एवं अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर विमर्श किया गया।
प्रतिनिधि, पाकुड़. संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत सो जिले में चल रहे कार्यक्रमों और नये जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस भवन में वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. एआइसीसी द्वारा नियुक्त पाकुड़ जिला के ऑब्जर्वर पूर्व सांसद अब्दुल खालेक, पीसीसी ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व सांसद अब्दुल खालेक ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि जनता सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर में पार्टी को मजबूत करना है, जिसके लिए पाकुड़ के विभिन्न प्रखंडों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं और जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड में भी बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें ग्रामीणों और शहर वासियों से संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया और जनता के सुझाव लिए गए. इसके अतिरिक्त, पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठक में संगठन की मजबूती और अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया और जनता के सुझाव लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
