इंसानियत फाउंडेशन ने तीन मरीजों को उपलब्ध कराया रक्त
पाकुड़ नगर. इंसानियत फाउंडेशन के प्रयास से तीन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया.
पाकुड़ नगर. इंसानियत फाउंडेशन के प्रयास से तीन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी. मरीज के परिजनों की गुहार पर संगठन के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए रक्तदान किया. जानकारी के अनुसार, सोनजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती नेसा खातून को ओ पॉजिटिव ब्लड व संग्रामपुर निवासी 34 वर्षीय गर्भवती महिला हेना बीबी को चांदपुर नर्सिंग होम में इलाज के लिए ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी. वहीं मुर्शिदाबाद इलाजरत बी निगेटिव वाले मरीज अबू बक्कर सिद्दीकी को शरीर में खून की अत्यधिक कमी के चलते गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. तीनों ही मरीजों के परिजन काफी परेशान थे और उन्हें समय पर रक्त की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. ऐसे में उन्होंने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया. बानिज शेख ने मरीजों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत फाउंडेशन के ग्रुप में अपील साझा की. इसके बाद जाहिरुद्दीन, सेनउल अंसारी व साकिरुद्दीन रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
