महिलाओं के लिए आय का सशक्त माध्यम बन सकता है तसर रि-लींग केंद्र : डीसी

हिरणपुर. डीसी मनीष कुमार ने सुंदरपुर गांव में बुधवार को नाबार्ड के सौजन्य से आइडियल संस्था की ओर से संचालित तसर रि-लींग सह कताई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 16, 2025 5:54 PM

उपायुक्त ने तसर रिलींग व कताई प्रशिक्षण केंद्र का किया उदघाटन हिरणपुर. डीसी मनीष कुमार ने सुंदरपुर गांव में बुधवार को नाबार्ड के सौजन्य से आइडियल संस्था की ओर से संचालित तसर रि-लींग सह कताई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि तसर रेशम उत्पादन महिलाओं के लिए आय का सशक्त माध्यम बन सकता है. प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें. उन्होंने कहा कि उत्पादित रेशम के धागे की मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने डीसी के समक्ष पानी की समस्या एवं केंद्र के लिए चहारदीवारी निर्माण की मांगें रखी. उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. यह केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र के निकट स्थापित किया गया है. नाबार्ड के डीडीएम प्रेम कुमार ने बताया कि इस केंद्र में कोकून से रेशम धागा तैयार होगा. इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं को चिह्नित किया गया है. इन्हें 30-30 के तीन समूह में बांटकर 15-15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं रेशम के धागे का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. कार्यक्रम में एलडीएम धनेश्वर बेसरा, तसर अग्र परियोजना सहायक कुंदन कुमार यादव, जेआरजीबी शाखा प्रबंधक अभिजीत दास, आइडियल संस्था के सचिव संजय कुमार, मास्टर ट्रेनर पूजा देवी, अंगुरा रानी दत्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है