चोरी हुआ नवजात सकुशल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
चोरी हुआ नवजात सकुशल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
प्रतिनिधि, हिरणपुर. थाना क्षेत्र के एक तीन माह के नवजात शिशु की चोरी होने के बाद शुक्रवार सुबह शहरकोल के एक निजी मेडिकल के बाहर नवजात को सकुशल बरामद किया गया. सीडब्ल्यूसी की टीम ने नवजात को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई गौरी शंकर प्रसाद और एएसआई दिलीप कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. नवजात शिशु की बरामदगी के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, शहरकोल स्थित अनुज मेडिकल के बाहर नवजात शिशु को देखने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी. मौके पर पहुंची सीडब्ल्यूसी टीम ने नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया. इसकी सूचना हिरणपुर पुलिस को भी दी गई.उधर, नवजात शिशु की मां एवं परिजन को जैसे ही सूचना मिली, वे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे. सीडब्ल्यूसी ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात शिशु को परिजनों को सौंप दिया. बताया गया है कि बड़तल्ला निवासी तंजेला बीबी हिरणपुर से मोहनपुर टोटो से जा रही थीं, तभी किसी अन्य महिला ने नवजात शिशु को चुरा लिया. पीड़िता को वह महिला पुनः दूसरे टोटो से हिरणपुर चौक पर छोड़ गई. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही थी. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नवजात शिशु की चोरी की खबर वायरल की गई थी. आशंका जताई जा रही है कि सोशल मीडिया पर फैली सूचना और पुलिस की दबिश के चलते अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को छोड़कर फरार हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नवजात शिशु सकुशल बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उम्मीद है कि जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगी.
रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
