ईद की नमाज के बाद पेश की गयी तकरीर, विधायक ने दी बधाई

ईद की नमाज के बाद पेश की गयी तकरीर, विधायक ने दी बधाई

By SANU KUMAR DUTTA | March 31, 2025 5:05 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गयी. इस अवसर पर हिरणपुर के हाथकाठी मौजा स्थित पहाड़ी ईदगाह, जामिया सल्फिया मदरसा कमलघाटी प्रांगण सहित अन्य स्थानों पर अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. जामिया सल्फिया मदरसा में मौलाना इस्माईल मोजाहिरी ने ईद की नमाज अदा करायी, जिसके बाद तकरीर पेश की गयी. नमाज के बाद बच्चों और अन्य लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू भी पहुंचे और झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम सहित अन्य लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. उधर, प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी और एसडीपीओ डीएन आजाद हिरणपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी रंजन सिंह से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर इशहाक अंसारी, जावेद आलम, दानियाल किस्कू, रंजन साहा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है