महिला पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरित

पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन ने महिला पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 27, 2025 5:55 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन ने महिला पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने स्मार्टफोन वितरित किए. उपायुक्त ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से सरकारी कार्यों का निष्पादन अधिक प्रभावी और त्वरित गति से होगा. सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं और सेविकाएं अब पोषण ट्रैकर ऐप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग, लाभुकों के फोटो अपलोडिंग जैसे कार्यों को समय पर निष्पादित कर सकेंगी. सेविकाएं पोषण ट्रैकर ऐप और स्मार्ट समर ऐप का उपयोग कर गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे और किशोरी बालिकाओं को कुपोषण मुक्त करने से संबंधित सेवाओं को डिजिटल रूप से दर्ज करेंगी. वहीं, महिला पर्यवेक्षिकाएं ऐप के माध्यम से इन सेवाओं की निगरानी करेंगी, जिससे व्यवस्था पारदर्शी एवं प्रभावी बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है