सिंधी समाज 30 को मनायेगा भगवान झूलेलाल की जयंती

पाकुड़ नगर. सिंधी धर्मशाला में रविवार को सिंधी समाज की बैठक हुई. समाज के लोगों ने 30 मार्च को भगवान झूलेलाल की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 24, 2025 5:27 PM

पाकुड़ नगर. सिंधी धर्मशाला में रविवार को सिंधी समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उदय लखमानी ने की. इस दौरान समाज के लोगों ने 30 मार्च को भगवान झूलेलाल की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया. उदय लखमानी ने कहा कि चैत्र शुक्ल द्वितीया से सिंधी नववर्ष की शुरुआत होती है. इसी दिन भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. चैत्र मास को सिंधी भाषा में चेट और चंद्रमा को चंड कहा जाता है, इसलिए भगवान झूलेलाल जी की जयंती चेट्टी चंड के नाम से मनायी जाती है. इस अवसर पर आनंद मध्यान, पप्पू गंगवानी, सतीश लखमानी, संजय लखमानी, गुल गंगवानी, विनोद तिर्थानी, अर्जन दास, सन्नी तिर्थानी, कैलाश मध्यान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है