ग्रिड में लगेगा दूसरा ट्रांसफॉर्मर, आज से 20 दिनों तक जिले में मिलेगी आंशिक बिजली
पाकुड़ जिले के बल्लवपुर, दुबराजपुर, हिरणपुर, महेशपुर और अमड़ापाड़ा में अगले 20 दिनों तक आंशिक बिजली आपूर्ति रहेगी। यह विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस के कारण होगा, जिसमें दो ट्रांसफॉर्मरों में से एक का कार्य पूरा हो चुका है और दूसरे का काम 3 दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरान 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की ऑयल लीक सुधार, अरेस्टर जांच और ऑयल फिल्ट्रेशन का कार्य किया जाएगा। विद्युत कनीय प्रबंधक दिनेश दास ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो और भविष्य में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और सुरक्षित बन सके।
प्रतिनिधि,पाकुड़. जिलेवासियों को एक बार फिर बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा. बिजली कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ बल्लवपुर, दुबराजपुर, हिरणपुर, महेशपुर और अमड़ापाड़ा के निवासियों को अगले 20 दिनों तक आंशिक रूप से बिजली मिलेगी. विद्युत कनीय प्रबंधक संचरण अनुमंडल दिनेश दास ने पत्र जारी कर बताया है कि ग्रिड में दो ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इनमें से एक का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है, जबकि दूसरे ट्रांसफॉर्मर का कार्य अब किया जाना है. तीन दिसंबर से शुरू होकर 20 दिनों तक चलने वाले इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभाग की ओर से 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का बारी-बारी से ऑयल लिकेज की मरम्मत, अरेस्टर की जांच और ऑयल फिल्ट्रेशन का काम किया जायेगा. इस कारण प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता सीमित रहेगी. विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि आवश्यक कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके और भविष्य में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और सुरक्षित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
