एसडीपीओ ने समय पर केस संधारण का दिया निर्देश

कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया कि आगामी 15 अगस्त में भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 8, 2025 6:18 PM

पाकुड़. एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में अनुमंडल अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया. एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारी से थाना क्षेत्र की मासिक अपराध की समीक्षा की. उन्होंने बारी-बारी से प्रत्येक थाना में दर्ज मामले की स्थिति, लंबित कांडों की संख्या, केस प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की. समीक्षा के दौरान पुलिस पदाधिकारी को ससमय केस संधारण का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया कि आगामी 15 अगस्त में भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने, अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, शराब एवं नशीली पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने तथा क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रियता बढ़ाने को कहा. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है