कूड़ापाड़ा में सौगात-ए-मोदी किट का किया गया वितरण

पाकुड़ नगर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कूड़ापाड़ा में किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 29, 2025 6:15 PM

पाकुड़ नगर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कूड़ापाड़ा में किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन शामिल हुईं. इस दौरान 100 जरूरतमंदों को “सौगात-ए-मोदी ” किट वितरित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुस्ताक रजा ने किया. मिस्फीका हसन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक और महत्वपूर्ण पहल है. भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है. जानकारी दी कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में “सौगात-ए-मोदी ” अभियान के तहत ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है. बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को भी ईद की खुशियां मनाने का अवसर देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है