क्विज में रियाज, मेंहदी हसन, आयुषी व कोमल ने मारी बाजी
पाकुड़. एचआइवी सोसाइटी की ओर से एचआइवी की जानकारी व बचाव के तरीकों पर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में क्विज करवाया गया.
पाकुड़. एचआइवी सोसाइटी की ओर से एचआइवी की जानकारी व बचाव के तरीकों पर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में क्विज करवाया गया. जानकारी के अनुसार, क्विज में जिले के 20 सरकारी स्कूलों से 40 छात्र- छात्राएं शामिल हुईं. क्विज में जिला सीएम एसओइ के रियाज व मेंहदी हसन प्रथम स्थान पर रहे. वहीं आरजेएम विद्यालय से आयुषी कुमारी व कोमल कुमारी दूसरे स्थान पर व यूपीजी प्लस टू मोहनपुर के अनुराधा कुमारी व राखी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि आयोजन मुख्य उद्देश्य लोगों को एचआइवी के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे संक्रमण से बच सकें. क्विज के माध्यम से एचआइवी के कारण, लक्षण, बचाव के तरीके और उपचार के बारे में जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
