सांसद व विधायक निधि की योजनाओं की हुई समीक्षा

पाकुड़ नगर. समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सांसद-विधायक निधि से संचालित विकास योजनाओं में प्रगति की समीक्षा हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | April 15, 2025 5:36 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सांसद-विधायक निधि से संचालित विकास योजनाओं में प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक में योजनाओं के लंबित कार्यों और डीसी विपत्रों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सांसद व विधायक निधि योजनाओं से संबंधित कार्य सीधे जनता के विकास से जुड़े होते हैं. ऐसे में कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, जो कार्य अब तक अपूर्ण हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाय. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुके हैं से संबंधित यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट शीघ्र उपलब्ध कराए जाय, ताकि आगे की प्रक्रिया में विलंब न हो. बैठक में डीडीसी महेश संथालिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है