गर्मी में पेयजल संकट दूर करने के लिए जलमीनार, चापाकल जल्द करें दुरुस्त : डीसी
पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जलमीनार, चापाकल एवं अन्य जल स्रोतों की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन कर सभी की मरम्मत कर शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति की स्थिति, मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जनमन आवास योजना, साइकिल वितरण, 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने गर्मी के मौसम में उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट की स्थिति पर विशेष ध्यान का अधिकारियों को निर्देश दिया. जलमीनार, चापाकल एवं अन्य जल स्रोतों की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन कर सभी की मरम्मत कर शीघ्र दुरुस्त करने, तालाब और कुओं जैसे परंपरागत जल स्रोतों को भी मजबूत और कारगर बनाने के निर्देश दिये. वहीं आवास योजनाओं को लेकर उपायुक्त ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करें और लंबित आवास योजनाओं में 60 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रहे लोग जोड़ो, गड्ढा कोड़ो महाभियान के तहत सभी स्वीकृत योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप गड्ढा खुदाई का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने की बात कही.
योजनाओं में सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगायें
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. आमजन योजनाओं की जानकारी से अवगत हो सकें. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ई-पंचायत आनंद प्रकाश, बीपीओ अजीत टुडू, एइ, जेइ, पंचायत सेवक, मुखिया आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
