डुमरिया गांव में जर्जर सड़क की हुई मरम्मत

महेशपुर. बासकेंद्री पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव में बारिश के कारण जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत कर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य उपासना मरांडी ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 6, 2025 5:45 PM

महेशपुर. बासकेंद्री पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव में बारिश के कारण जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत कर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य उपासना मरांडी ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है. उपासना मरांडी ने बताया कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से खराब सड़क की समस्या से जूझ रहे थे. बारिश के मौसम में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो गया था, जिससे ग्रामीणों खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने सड़क पर डस्ट डलवाकर मरम्मत करवाया. सड़क मरम्मत कार्य होते देख प्रेम सोरेन, सुभाष सोरेन, शीलेश हांसदा, लंबू हांसदा, बुद्दिश्वर हांसदा, अबुतालिब अंसारी, अकबर मियां सहित ग्रामीणों ने झामुमो नेत्री उपासना मरांडी के प्रति आभार जताया और उनके कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है