शिक्षक दिवस पर पाकुड़ के शिक्षक राकेश रजक, रविकांत व सत्यजीत दास होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

जेसीइआरटी रांची द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान मिलने की खबर से जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.

By RAGHAV MISHRA | September 4, 2025 4:46 PM

पाकुड़. जिले के तीन शिक्षकों को जेसीईआरटी शिक्षक दिवस के मौके पर रांची में सम्मानित करेगी. चयनित जिले के तीन शिक्षकों में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के संकाय सदस्य सह प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक, संकाय सदस्य रविकांत व प्राथमिक विद्यालय छोटी अलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यजीत दास शामिल हैं. यह सम्मान शिक्षकों के 50 घंटे के सतत विकास प्रशिक्षण में डायट स्तर पर प्रशिक्षण देने के उपलक्ष्य में दिया जाएगा. इसको लेकर जेसीईआरटी ने डीएसई, डीईओ व डायट के प्राचार्य को पत्र निर्गत कर दिया है. बता दें कि राज्य स्तर पर सम्मान मिलने की खबर से जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. डायट के प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित करने को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है. काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बताया कि यह सम्मान शिक्षकों के 50 घंटे के सतत विकास प्रशिक्षण में डायट स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए मिल रहा है. संकाय सदस्य रविकांत ने बताया कि लोगों को धैर्य पूर्वक काम करना चाहिए, सफलता एक दिन जरूर मिलती है. सम्मान से और अधिक सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने में ऊर्जा मिलेगी. शिक्षक दिवस पर सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. यह सम्मान मुझे और अधिक मेहनत करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा. वहीं छोटी अलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यजीत दास ने कहा कि इस भूमिका के लिए शिक्षा विभाग समेत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया है. ईमानदारी का फल लोगों को एक दिन अवश्य मिलता है. यह कभी व्यर्थ नहीं जाता है. लोगों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए. निष्ठापूर्वक कार्य करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है