विहिप पर साजिश के तहत उठते रहे सवाल, पर इसका उद्देश्य हिंदुओं को संगठित करना : विमल

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस का शहरकोल स्थित कार्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रवण कुमार महतो, और साहिबगंज विभाग मंत्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। वीरेंद्र विमल ने विश्व हिंदू परिषद की 1964 से हिंदुओं को एकजुट करने की भूमिका और इसके अनेक अनुसांगिक संगठनों जैसे बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, गौ रक्षा आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता और विदेशी ताकतों तथा विपक्षी पार्टी द्वारा हिंदू समाज को तोड़ने की साजिशों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने घटती हिंदू जनसंख्या और गोरक्षा हेतु परिषद के आंदोलनों पर भी चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में अन्य कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

By RAGHAV MISHRA | September 4, 2025 6:03 PM

विश्व हिंदू परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस, संपर्क प्रमुख ने कहा प्रतिनिधि,पाकुड़. शहरकोल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक श्रवण कुमार महतो, और विश्व हिंदू परिषद के साहिबगंज विभाग मंत्री अशोक कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वीरेंद्र विमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद 1964 से हिंदुओं को एकजुट करने में संलग्न है. बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति, और गौ रक्षा जैसे कई अनुसांगिक संगठन परिषद का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि परिषद ने हमेशा हिंदू हितों के लिए संघर्ष किया है, भले ही उस पर सवाल उठाए गए हों. विमल ने हिंदू एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू आज कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और विदेशी ताकतें उन्हें विभाजित करने की साजिश रच रही हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी वोट बैंक की राजनीति के लिए विदेशी ताकतों का साथ देने का आरोप लगाया और हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के लिए लगातार आंदोलन कर रही है और उसने अब तक लाखों गायों की रक्षा की है. अन्य वक्ताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष, विजय जायसवाल, प्रिंस कुमार, मधुसूदन, संदीप मंडल, विशाल भगत, मुकेश भगत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है