जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगायें अंकुश
पाकुड़. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की.
एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, कहा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए 20 बाइकें की आवंटित प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की. बैठक में जुलाई में प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की गयी. लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बढ़ते चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराने का निर्देश दिया. संवेदनशील स्थानों में पेट्रोलिंग टीम को मुस्तैदी के साथ गश्त करने, गश्त के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने, अवैध खनिजों के खनन व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स के साथ नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाने का कहा. वहीं, नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला अत्याचार, सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रत्येक माह स्कूल व कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं, सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान लगाने को कहा. इस दौरान हेलमेट, सिटबेल्ट,रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि की जांच करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला पुलिस को 20 मोटरसाइकिल आवंटित किया गया, जिसे उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर सभी थानों के लिए भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
