मिड-डे मील में छात्रों को दें प्रोटीनयुक्त भोजन : डीसी
पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई.
पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विद्यालयों में मिड-डे मील की स्थिति, छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, रसोइयों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने एवं खाद्यान्न की समय पर उपलब्धता की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मिड-डे मील में प्रोटीनयुक्त भोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए और जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें केला देना सुनिश्चित की जाए. साथ ही प्रत्येक माह 20 तारीख को सभी विद्यालयों में अतिथि भोज आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने छात्रों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने को कहा. एसएमएस अपडेट की शत-प्रतिशत पर सभी शिक्षकों की सराहना की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
