किसानों को दें कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग से संचालित कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना को लेकर बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | March 24, 2025 7:15 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग से संचालित कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना, कृषि उपकरण बैंक की स्थापना, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, एसएमएएम योजना कृषि उपकरण बैंक स्थापना के लाभुकों के चयन के लिए बैठक हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिये कि ट्रैक्टर वितरण योजनाओं में कल्याण विभाग से अनुदानित दर पर लाभ लेने वाले लाभुकों की जांच कर लें, ताकि एक ही लाभुक का दोहरीकरण न हो. साथ ही जिन कृषकों को पूर्व में पंपसेट एवं अन्य कृषि यंत्र दिया गया है उसकी भी जांच करते हुए लाभुकों का चयन करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं डीपीएम जेएसएलपीएस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है