स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रखंड में कार्यक्रम शुरू

पाकुड़िया में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला समन्वयक इमरान आलम की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक हुई। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रखंड में स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना, श्रमदान के लिए प्रेरित करना एवं सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखना है। इमरान ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य समाज में स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देना, स्वस्थ पर्यावरण बनाना और "मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी " की सोच को जगाकर कूड़ा-करकट नहीं फैलाने एवं अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करना है।

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 5:27 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला समन्वयक इमरान आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड सभागार में जल सहिया की बैठक हुई. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रखंड में स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना, श्रमदान के लिए प्रेरित करना तथा सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. इमरान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ पर्यावरण बनाने में सहयोग करना तथा “मेरा कचरा मेरी जिम्मेवारी ” की भावना जागृत कर कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंकने और अपने मोहल्लों, गलियों एवं गांवों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है