शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रतिनिधि, पाकुड़। चक बलरामपुर स्थित एलीट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया और नृत्य, गायन, कविता एवं नाटक जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर शिक्षक सम्मान जताया। प्राचार्य अभिजीत रॉय ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन की राह भी दिखाते हैं और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार अपनाने चाहिए। सह-निदेशक अनुपम आनंद ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच को महत्व देने की प्रेरणा दी।
प्रतिनिधि,पाकुड़. शहर के चक बलरामपुर स्थित एलीट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. छात्रों द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस को मनाया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, कविता और नाटक जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर शिक्षकों के प्रति अपने प्रेम और आदर को दर्शाया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सिर्फ पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि वह जीवन की राह भी दिखाता है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी आत्मसात करें. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ पठन-पाठन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन निर्माण के मार्गदर्शक होते हैं. वहीं सह-निदेशक अनुपम आनंद ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
