सरकारी आवासों के जीर्णोद्धार के लिए तैयार करें प्राक्कलन : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सरकारी आवास आवंटन समिति की बैठक हुई. इसमें सरकारी आवासों के जीर्णोद्धार व परिसर के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 23, 2025 5:47 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सरकारी आवास आवंटन समिति की बैठक हुई. इसमें सरकारी आवासों के जीर्णोद्धार व परिसर के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया. बैठक में उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवासों के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही परिसर की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे लगाने, बाउंड्रीवाल की मरम्मत और सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार कार्य को भी शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, प्रभारी सामान्य शाखा मोहनलाल मरांडी, जिला स्थापना उप समाहर्ता मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है