श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के आयोजन की तैयारी जोरों पर

पाकुड़ के रुद्रनगर में श्रीश्री 1008 महारूद्र यज्ञ के आयोजन की तैयारी हेतु कुथीर्पाड़ा स्थित मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पिछले 16 वर्षों से कुथीर्पाड़ा में यह यज्ञ आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी यज्ञ के सफल संचालन के लिए रणनीति बनाई गई। 18 जनवरी को विधिपूर्वक ध्वजारोहण होगा, जबकि 24 जनवरी को कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा। समिति द्वारा समाज के सहयोगियों से अपने कर्तव्य निभाने का आह्वान किया गया। बैठक में सचिन साहा, आदित्य सिंह, निरज कुमार, पार्थ रक्षित, महादेव रविदास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By RAGHAV MISHRA | December 28, 2025 5:25 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर के रुद्रनगर में श्रीश्री 1008 महारूद्र यज्ञ के आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को कुथीर्पाड़ा स्थित मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने की. बैठक में आगामी यज्ञ के सफल संचालन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शहर के कुथीर्पाड़ा में 16 वर्षों से श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी यज्ञ के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को विधि-विधान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं, 24 जनवरी को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का प्रारंभ होगा. यज्ञ में पूर्व की भांति समिति एवं समाज से जुड़े लोगों को अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की गई है. मौके पर सचिन साहा, आदित्य सिंह, निरज कुमार, पार्थ रक्षित, महादेव रविदास, राजेंद्र ठाकुर समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है