शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए मस्जिद में मांगी दुआ

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए मस्जिद में मांगी दुआ

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 5:13 PM

पाकुड़. पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार के लिए हिरणपुर स्थित मस्जिद में झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुआ की. झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं. गुरुजी झारखंड की आत्मा, अस्मिता और संघर्ष की अमिट पहचान हैं. उनका स्नेह, संघर्षशील जीवन और दूरदर्शी नेतृत्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हों और पुनः हम सबको अपने अनुभव व आशीर्वाद से मार्गदर्शित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है