मतदाता सूची के अद्यतन करने में राजनीतिक दल दें सहयोग : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By SANU KUMAR DUTTA | March 13, 2025 5:06 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किये. उन्होंने बताया कि चार और पांच मार्च को नयी दिल्ली में मुख्य मतदाता सूची पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें झारखंड से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में पाकुड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े 28 प्रमुख हितधारकों में राजनीतिक दलों की भी भूमिका महत्वपूर्ण मानी गयी है. बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक सुझाव मांगे हैं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े नियमों, विनियमों और अधिनियमों को समेकित किया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन मतदाता सूची का सतत अद्यतन कार्य जारी रहेगा. बताया कि इस वर्ष समुदाय विशेष पीवीटीजी, गृहविहीन परिवार, दिव्यांग और बर्ड जेंडर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सभी योग्य युवा मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने पर जोर दिया जायेगा. सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, मृत व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 और अस्पष्ट या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वाले मतदाता पहचान पत्र को सुधारने के लिए प्रपत्र-8 भरवाने में लोगों को प्रेरित करें. इस कार्य में बीएलओ को भी सहयोग देने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है