हिरणपुर में पोलियो ड्रॉप अभियान शुरू

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत बीडीओ टुडू दिलीप ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की देना कर की। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान तीन दिन चलेगा। रविवार को प्रखंड के सभी 117 बूथों पर 17002 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। 13 और 14 अक्टूबर को सेविका और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पोलियो अभियान चलाएंगे। कुल 30 सुपरवाइजर इस अभियान की निगरानी करेंगे ताकि लक्ष्य पूरा हो सके।

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2025 6:05 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार तीन दिन चलेगा. रविवार को प्रखंड के सभी 117 बूथों पर उक्त आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. पूरे प्रखंड में पोलियो का लक्ष्य 17002 है, जिसे तीन दिनों में पूरा किया जाना है. 13 और 14 अक्तूबर को सेविका और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर संबंधित बूथ क्षेत्रों में पोलियो अभियान चलायेंगे. कुल 30 सुपरवाइजर इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है