लाखों की लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले सिंगारसी पंचायत के बोका मोड़ के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.95 लाख रुपए नकद, बाइक, मोबाइल फोन सहित सामान लूट लिया गया। तीन हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी और सघन छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। महेशपुर एसडीपीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत बयान दर्ज किया। स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस से शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद करते हैं। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए 2.95 लाख रुपए की लूटकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब सिंगारसी पंचायत अंतर्गत बोका मोड़ के समीप ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक नकदी लेकर अपने घर से सीएसपी जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने संचालक से करीब 2.95 लाख नकद, बाइक, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी जंगल की ओर फरार हो गए. पीड़ित रंजीत भगत ने किसी तरह पास के ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची. इसके बाद अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी कर छानबीन शुरू की. एसडीपीओ ने किया निरीक्षण: वारदात के अगले दिन शनिवार को महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार स्वयं घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़ित सीएसपी संचालक से घटना के संबंध में विस्तृत बयान दर्ज किया. एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को हर संभव प्रयास कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस की अब तक की कार्रवाई: थाना प्रभारी मदन शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आसपास के गाँवों और संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम ने सघन तलाशी की है. घटनास्थल और उसके आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी ली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों के भागने की दिशा और इस्तेमाल किए गए संभावित वाहन का सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. लोगों में दहशत, पुलिस से उम्मीद: घटना के बाद से सीएसपी संचालक समेत स्थानीय लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बोका मोड़ इलाका अपेक्षाकृत सुनसान है, जहाँ दिन में भी अपराधियों को वारदात करने में आसानी होती है. लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी. पुलिस की अपील: थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
