प्रज्ञा केंद्र व जविप्र दुकान में हुई लूट मामले की जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़िया. पातपहाड़ी गांव स्थित प्रज्ञा केंद्र एवं जनवितरण दुकान में मंगलवार को हुई लूटकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

By SANU KUMAR DUTTA | March 26, 2025 6:38 PM

पाकुड़िया. पातपहाड़ी गांव स्थित प्रज्ञा केंद्र एवं जनवितरण दुकान में मंगलवार को हुई लूटकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक गणेश मड़ैया के लिखित शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बदमाशों की पहचान में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार दो बदमाशों ने अपने चेहरे काले कपड़े से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. शिकायतकर्ता गणेश मड़ैया ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे वह रोज की तरह अपना प्रज्ञा केंद्र खोलकर ग्राहकों का काम कर रहे थे. करीब 10:30 बजे दिन में एक लाल रंग की बिना नंबर प्लेट बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने पिस्तौल और तलवार लहराते हुए उसे डराया और काउंटर में रखा चार हजार रुपये लूट लिए. परिजनों के चार मोबाइल फोन छीन लिए और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिया. लूटपाट के बाद तीनों बदमाश दुर्गापुर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक मनोज महतो और सहायक अवर निरीक्षक पप्पू चौधरी बुधवार को पातपहाड़ी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने वहां से कई साक्ष्य जुटाए और बदमाशों को चिह्नित करने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है