पिकअप और बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल

महेशपुर. महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क पर डुमरघाटी गांव के पास सोमवार की शाम एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SANU KUMAR DUTTA | March 31, 2025 6:47 PM

महेशपुर. महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क पर डुमरघाटी गांव के पास सोमवार की शाम एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, डुमरघाटी गांव निवासी चोंडे हेंब्रम, सीताराम मुर्मू और फिलिप हेंब्रम गुम्मामोड़ से एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरघाटी लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कोल्ड्रिंक्स लदी पिकअप वैन (डब्ल्यू 45/ 6945) से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए दुमका अस्पताल भेजा. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है