चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल, सीएस ने जारी की एडवाइजरी

पाकुड़. इन दिनों जिले में बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हैं. यहां तक की दोपहर में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.

By SANU KUMAR DUTTA | March 31, 2025 5:59 PM

पाकुड़. इन दिनों जिले में बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हैं. यहां तक की दोपहर में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. सुबह 8 बजते ही सूर्य अपना तपिश दिखाना शुरू कर देता है. रविवार को तापमान करीब 35 डिग्री के आसपास रही. वर्तमान में हीट वेब की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि जिले में वर्तमान में हीट वेब की स्थिति बनी हुई है. बताया कि लगभग 35 डिग्री तापमान के साथ धूप वाला मौसम है, जो हवा के झोंके के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप का एहसास करा रहा है. बताया कि 10 दिवसीय पूर्वानुमान से पता चला है कि पाकुड़ में ज्यादातर शुष्क मौसम के साथ बहुत ज्यादा गर्मी की स्थिति रहेगी. तापमान में वृद्धि की उम्मीद है. आने वाले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. इस प्रकार के मौसम में गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. बताया कि इसमें अत्यधिक पसीने के कारण त्वचा में जलन हो सकता है. वहीं इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, उल्टी का होना तेज हो सकता है. इसको लेकर के जिलावासियों को सचेत रहने की जरूरत है. इससे बचने को लेकर हाइड्रेट रहना चाहिए. प्यास ना लगा हो फिर भी पानी का सेवन करते रहना चाहिए. बताया कि यात्रा करते समय अपने साथ पानी, फलों का जूस, ओआरएसएल का घोल रखना चाहिए. शराब चाय और काफी से बचने की सलाह दी है. वहीं दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर ना जाने, उचित पोशाक पहनने, कठोर शारीरिक गतिविधियों को कम करने, अपने घरों को ठंडा रखने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है