शिविर में विश्वकर्मा योजना के लिए लोगों ने दिये आवेदन

महेशपुर. श्रीरामगढ़िया पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 6:19 PM

महेशपुर. श्रीरामगढ़िया पंचायत भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. शुभारंभ बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना के लिए लोगों से आवेदन लिये गये. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सीआइ उपेंद्र यादव, मुखिया, नीरज कुमार, गौरव तिवारी, सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है