लोगों ने नाली निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का लगाया आरोप

हिरणपुर मुख्य सड़क किनारे नाली निर्माण सह मरम्मति कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लोगों ने लगाया है.

By SANU KUMAR DUTTA | March 19, 2025 5:03 PM

हिरणपुर. हिरणपुर मुख्य सड़क किनारे पप्पू भगत के घर से रेंजर ऑफिस तक नाली की साफ-सफाई, निर्माण सह मरम्मति कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. लोगों का आरोप है कि निम्न स्तर के ईंट का उपयोग कर नाली निर्माण किया जा रहा है. लोगों ने मामले में नाराजगी जतायी है. लोगों का कहना है कि इस योजना में संवेदक खुलेआम बंगला भट्ठा के ईंट का उपयोग कर रहे हैं. इससे नाली निर्माण सह मरम्मति कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. नाली में खास कर बरसात के दिनों में पानी का बहाव काफी तेज होता है. ऐसे में इस तरह के ईंट के इस्तेमाल से निर्माण के बाद कितने दिनों तक ये नाली टिक पायेगी यह कहना मुश्किल है. जानकारी के अनुसार नाली निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पाकुड़ की ओर से लगभग 20 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है. गौरतलब हो कि हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क पर अनवरत बहते गंदा पानी को रोकने के उपायुक्त मनीष कुमार के प्रयास से न केवल बाजार के सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त कराया गया, बल्कि पानी निकासी के लिए नाली निर्माण भी कराया जा रहा है. मामले को लेकर विभागीय सहायक अभियंता प्रदीप कुमार रजक ने बताया कि योजना का निर्माण शुरू कर दिया गया है. जांच कर ईंट की क्वालिटी खराब होने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है