पेंशनरों ने समस्याओं के समाधान की मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा

झारखंड राज्य पेंशनर समाज कार्यालय में आयोजित पेंशनर सह मांग दिवस में विभिन्न प्रखंडों से आए पेंशनरों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद राम की अध्यक्षता में पेंशनरों ने आठवें वेतन आयोग में अपनी शामिलगी और कॉम्यूटेशन अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष करने की मांग की। शिष्ट मंडल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव शंभू कांत झा ने समाधान के लिए चल रही पहलों की जानकारी दी। पेंशनरों ने 25 मार्च को पारित विधेयक में स्थिति स्पष्ट न होने पर नाराजगी जताई। कार्यक्रम में कई पेंशनर और समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

By RAGHAV MISHRA | December 17, 2025 5:15 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड राज्य पेंशनर समाज कार्यालय में बुधवार को पेंशनर सह मांग दिवस आयोजित हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद राम ने की. विभिन्न प्रखंडों से पेंशनर पहुंचे और समस्याओं पर चर्चा हुई. मुख्य मांगों में आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल करना और कॉम्यूटेशन अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष करना रहा. शिष्ट मंडल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. जिला सचिव शंभू कांत झा ने समाधान हेतु चल रही पहलों की जानकारी दी. पेंशनरों ने 25 मार्च को पारित विधेयक में स्थिति स्पष्ट न होने पर नाराजगी जताई. जिला प्रवक्ता मिथलेश सिन्हा ने कहा कि समाज समस्याओं के समाधान के लिए सजग है. कार्यक्रम में कई पेंशनर उपस्थित रहे. कार्यक्रम में दिलीप राम, अशोक तिवारी, अधीर साहा, भागीरथ तिवारी, ठाकुर बैठा, मारग्रेट टुडू, ग्रेस सोरेन, हन्ना हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है