पाकुड़िया एमओ ने की पीडीएस दुकानों की जांच

पाकुड़िया. एमओ त्रिदीप शील ने मंगलवार को मोंगलाबांध, बीचपहाड़ी, रामघाटी, चौकीसाल, तेगुडिया, बन्नोग्राम में जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2025 5:53 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. एमओ त्रिदीप शील ने मंगलवार को मोंगलाबांध, बीचपहाड़ी, रामघाटी, चौकीसाल, तेगुडिया, बन्नोग्राम में जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एमओ ने रजिस्टर पंजी की जांच कर दुकान में उपस्थित कार्डधारियों से भी पूछताछ की. साथ ही सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रति माह शत-प्रतिशत राशन का वितरण सुनिश्चित करें. उन्होंने शक्ति पद घोष, मनोज भगत, सुबोध दास, संजय साहा, मिलन साहा, किशोरी प्रसाद आदि जनवितरण दुकानदारों से झारखंड सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दुकान का रंग गुलाबी रंग से रंगने का निर्देश दिया. साथ ही सूचना पट, स्टॉक पंजी, भंडार गृह आदि का भी निरीक्षण किया. बरसात के मौसम में अनाजों को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया. वगांवों में कई महिला स्वयं सहायता समूहों के दुकानों की भी जांच-पड़ताल की. मौके पर संबंधित दुकानदार एवं लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है