तेतुलिया मोड़ में टोटो पलटने से एक व्यक्ति घायल, रेफर
पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास गुरुवार को एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास गुरुवार को एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया. घायल व्यक्ति की पहचान दिलदार मियां (45) के रूप में हुई है, जो पाकुड़िया थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव निवासी हैं. बताया गया कि वे तेतुलिया गांव से सेंट्रिंग पटरा लोड कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान तेतुलिया मोड़ के समीप उनका टोटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के तुरंत बाद आसपास ग्रामीणों ने घायल दिलदार मियां को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ गंगा शंकर साह ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉ साह ने बताया कि घायल का बायां पैर टूट गया है. शरीर में गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है. प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
