हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने की शिव-पार्वती की पूजा
पाकुड़. जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में को नहाए-खाए के साथ हरितालिका तीज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.
प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में को नहाए-खाए के साथ हरितालिका तीज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने सोलह शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित की और पूजा-अर्चना कर तीज व्रत की कथा सुनी. व्रत कर रहीं महिलाएं प्रभावती देवी, मनोरमा देवी, बबिता देवी, ब्यूटी सिंह, अमृता चौबे और मीना देवी ने बताया कि हरितालिका तीज का व्रत पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए किया जाता है. यह व्रत कठिन माना जाता है, क्योंकि इसमें जल ग्रहण करना भी वर्जित होता है. महिलाओं ने कहा कि यह पर्व शिव-पार्वती की तपस्या और प्रेम का प्रतीक है, इसलिए सुहागिनें इसे पूरे उत्साह से करतीं हैं. पंडित अश्विनी कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष हरितालिका तीज प्रदोष काल में पड़ी है, जिसे अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन शिव-पार्वती की पूजा और व्रत कथा सुनने से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पर्व के दूसरे दिन पारण की परंपरा निभाई जाती है. पूरे दिन व्रत और पूजा-अर्चना कर सुहागिन शिव-पार्वती से अपने परिवार की खुशहाली और पति की दीर्घायु की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
