मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
महेशपुर. ईद का चांद रविवार की शाम नजर आने के बाद सोमवार को महेशपुर मुख्यालय में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
महेशपुर. ईद का चांद रविवार की शाम नजर आने के बाद सोमवार को महेशपुर मुख्यालय में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महेशपुर, सिराजपुर, लक्खीपुर, सोहबिल, रद्दीपुर, इंग्लिशपाड़ा, बड़कियारी, बलियाडंगाल आदि ईदगाहों में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस बीच सोशल मीडिया भी बधाइयों से गुलजार रहा. खासकर युवाओं ने व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को ईद की शुभकामनाएं भेजी. मौलाना सकील अहमद और आबुल बासार ने लोगों को प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी को शांति और सौहार्द के साथ समाज में एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और थाना प्रभारी विकर्ण कुमार दलबल के साथ सभी ईदगाहों का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
