फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट वितरित

फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट वितरित

By SANU KUMAR DUTTA | July 26, 2025 5:12 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. शनिवार को सीएचसी में डॉ. मंजर आलम ने डोमनगड़िया पंचायत के मुखिया सुभाष हेंब्रम के साथ फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट वितरित किए. डॉ. आलम ने बताया कि हाथी पांव रोगियों को सूजन से बचने के लिए यह किट दिया गया है, जिसमें टब, मग, तौलिया, एंटीसेप्टिक, क्रीम, चप्पल, साबुन व दवा हैं. उन्होंने रोगियों को सूजन वाले स्थान को साफ रखने और सोते समय पैर ऊंचे रखने की सलाह दी. मौके पर केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास, डॉ. गंगा शंकर साह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है